ETV News 24
Other

सुरक्षा जवान बनने पहुंचे सैकड़ों युवा

करगहर/कोचस/रोहतास/बिहार:-एसआईएस कंपनी ने सुरक्षा जवानों के लिए प्रखंड कार्यालय में भर्ती मेला लगाया। मेले में सुरक्षा जवान बनने करगहर प्रखंड के 55 युवा पहुंचे तथा कोचस प्रखंड में लगभग 120 युवा पहुंचे। जिसमें करगहर में 22 युवाओं को तथा कोचस में 37 युवाओं को चयनित किया गया। कोचस मेले का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने किया तथा करगहर मेले का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम ने किया। उन्होंने भर्ती मेले में पहुंचने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व एसआईएस कंपनी के भर्ती अधिकारी ने भर्ती के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बीडीओ मोहम्मद असलम ने अभ्यर्थियों से भर्ती के संबंध में भर्ती अधिकारी से पूरी जानकारी देने को कहा। कहा कि चिह्नित न होने वाले अभ्यर्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। चिह्नित न होने वाले युवाओं को भविष्य में रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। भर्ती पदाधिकारी मुकेश दुबे ने कहा कि 22 नवम्बर को संझौली एवं बिक्रमगंज प्रखंड परिसर में, 23 नवम्बर को चेनारी एवं दावथ प्रखंड में, 25 नवम्बर को नासरीगंज एवं सूर्यपुरा प्रखंड में, 26नवम्बर को नौहट्टा एवं काराकाट प्रखंड में तथा 27 नवम्बर को सासाराम एवं डेहरी प्रखंड में एसआईएस कंपनी भर्ती मेला लगा रही है।

Related posts

लखीसराय में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या

ETV NEWS 24

बिहार के लोग जो बाहर फंसे हुये हैं उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को अविलंब दूर करें:- मुख्यमंत्री

admin

मंत्री व सचिव ने वीडियो कॉन्फरेंस के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर दिये कई निर्देश

ETV NEWS 24

Leave a Comment