ETV News 24
Other

दो पक्षों में हुई मारपीट कई अन्य घायल

सासाराम/बिहार

रोहतास अमियावर गांव में गुरुवार की रात ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच और वर्तमान महिला सरपंच के स्वजनों के बीच हिसक झड़प हुई। इस दौरान लाठी-डंडे व लोहे के रॉड के प्रहार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिग करने की सूचना मिली है, जिसमें दो को गोली लगने की बात कही जा रही है। सूचना पाकर दलबल के साथ घटना मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने पूर्व सरपंच की दो नली लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली। वहां से दो खाली कारतूस भी बरामद हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए डेहरी के एक निजी क्लीनिक और जमुहार स्थित एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि विवाद तब शुरू हुआ, जब छुट्टी पर घर आए पूर्व सरपंच का पुत्र बीएमपी जवान अभिषेक कुमार वर्तमान महिला सरपंच के घर पर पहुंचा और वहां कुत्ते को खाना दे रही उनकी बेटी से उसके पिता के बारे में पूछा और देखते ही देखते मामला तू-तू मैं-मैं से मारपीट एवं फायरिग तक पहुंच गया। घटना के दौरान पूर्व सरपंच की दो नाली बंदूक भी तोड़ दी गई है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना में सरपंच पुष्पा देवी की 23 वर्षीय बेटी सुकृति श्रीवास्तव और सरपंच के पति का भाई रजनीकांत श्रीवास्तव उर्फ बिजली लाल व चचेरा भाई समोज लाल, पूर्व सरपंच मदन किशोर सिन्हा और उनका पुत्र व पटना के पालीगंज में कार्यरत बीएमपी जवान अभिषेक कुमार शामिल हैं। सरपंच के पति संजीव कुमार श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना लाल ने बताया कि उनकी बेटी, भाई व चचेरे भाई को गोली लगी है। जबकि पूर्व सरपंच ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडे व लोहे के रॉड से हमला किए जाने का आरोप लगाया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल में घायलों का फर्द बयान लिया लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।

Related posts

हथियार के बल पर दिनदहाड़े अपराधियों ने 5हजार रुपये छीन कर हुए फरार

admin

शिविर लगाकर हुआ गर्भवती महिला का जांच ।

ETV NEWS 24

लखनऊ गोल्फ क्लब ने कोविड केयर फंड में दी 50 लाख की मदद

admin

Leave a Comment