शिविर लगाकर हुआ गर्भवती महिला का जांच ।
महिलाओ को सरकारी योजना का मिल रहा लाभ ।
नौतन /बेतिया/बिहार
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत शनिवार को नौतन पीएचसी मे शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुयी । जांच के बाद महिलाओ के बीच दवा का भी वितरण किया गया। चिकित्सा प्रभारी डा.शंकर रंजक ने बताया कि मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक महीने के नव तारिख को शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच करनी है।साथ ही महिलाओं को जांच के बाद दवा के साथ खान पान व उचित परामर्श भी दिया जाता है।शनिवार को करीब सौ से उपर महिलाओ का वजन तौल, एच आई वी,ब्लड प्रेशर, ब्लड सूगर, हेमोग्लोबिन, सहित अन्य संक्रामक बिमारियों की जांच कर बिमारियों से बचाव के उपाय बतायें गये है।मौके पर डाक्टर मदन चंद्रा, डाक्टर नैयर, लेडी डाक्टर जगदम्बा, डाक्टर धीरज कुमार, डेन्टल चिकित्सक डाक्टर नफीस, डाक्टर राकेश कुमार फार्माशिष्ट नीरव कुमार समेत सभी आशा व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।