बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट
बिहटा-इन दिनों रंगदारी की घटना लगतार बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को बिहटा थानाक्षेत्र के पैनाल गांव के पास जहाँ गांव के ही एक अपराधी ने दिनदहाड़े गांव के ही स्कूल संचालक से रंगबाजी कर पैसा छिन लिया और उनपर गोली चला दी जिसे वो बाल-बाल बचे । वही स्कूल संचालक अरुण प्रकाश ने बताया कि प्रतिदिन के अनुसार वह अपने स्कूल जा रहे थे।लगभग सुबह 8:30 बजे के आसपास बिहटा के पैनल स्थित वाटर पार्क के पास सोनू कुमार नामक अपराधी पिता पिंटू सिंह ने मारपीट करते हुए 5हज़ार छीन लिया वही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी बिहटा थाने में सोनू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था लेकिन बिहटा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद आज दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर मेरे साथ मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दे डाली वैसे यह मामला कोई नहीं है इसके पहले भी स्कूल में आकर रंगदारी मांगी थी औऱ जान से मारने की धमकी देते हुए गए थे।लेकिन पुलिस प्रशासन के करवाई के बाद भी अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है।वही पुलिस इस मामले को दर्ज कर आगे के करवाई में जुटी है अब देखना होगा कि कब तक पुलिस इस मामले पर कठोर कारवाई करती है।