ETV News 24
Other

मसौढी में युवा सप्ताह के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ( नेहरू युवा केंद्र पटना) एवं लोक पुकार युवा समिति दाउदपुर मसौढी के सौजन्य से स्थानीय कृष्णा गुरुकुल पब्लिक स्कूल मसौढी प्रांगण में स्वामी विवेकानंद के पावन युवा सप्ताह के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोकगीत के सुविख्यात कलाकार एसके तूफानी उनका टीम और विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वरंजन ने और संचालन धर्मेन्द्र कुमार ने किया। एस के तूफानी ने अपने गीतों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों एवं वृक्ष तथा पर्यावरण के महत्व को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किए । उनका बिहार गौरव गुणगान….ये है मेरा बिहार…. दर्शकों के अन्दर जोश भर दिया । कृष्णा गुरुकुल के विद्यार्थियों ने भी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिये । इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति आदि से संबंधित गीतों का गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किए । सभी कलाकारों को संस्था एवं विद्यालय परिवार की ओर से मेडल आदि से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्वान शिक्षक व विचारक श्री चंद्रिका शर्मा एवं नवल भारती जी सामाजिक कार्यकर्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किये । कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में सुमित कुमार तबला वादक सुधांशु रंजन गायक अवधेश कुमार कुणाल गौरव भगत सिंह विवेक प्रकाश (उभरता गायक) अरविंद नारायण सिंह मुकेश कुमार गोस्वामी अंकित शर्मा अनिल कुमार मिट्ठू सरफराज अहमद उर्फ पप्पू जी शशि तुलस्यान शिखा स्वरूप पूजा भारती सुभाषचंद्र सिंह अजय कुमार रिपोर्टर सहित अन्य बहुत से लोग शामिल थें। विद्यालय की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख कलाकारों में सोनम कुमारी शगुन कुमारी मुस्कान केसर ममता प्रीति नेहा रूपा पूजा अमृत मुस्कान मोटा भाई विवेक कुमार अभय रन्जन शिवम दीपू दीपू यादव सालनी खुशबू खुशी अंजलि वैभव कुमार हिमांशु निराला प्रीति काजल सत्य विजय अंशु कुमारी आदि प्रमुख थे ।।*

Related posts

हैदराबाद इनकाउंटर से सीख ले केन्द्र और राज्य सरकार-माँझी

ETV NEWS 24

अब छह जनवरी से जिला के खुलेंगे प्राथमिक व मध्य विद्यालय

admin

ठंड के मौसम में बारहवीं की परीक्षा में जूते-माेजे मोफलर टोपी पर रोक समझ से परे :-जाप (लो)

admin

Leave a Comment