ETV News 24
Other

D.M और S.D.M साहब का हुआ आगमन नशा मुक्ति दहेज प्रथा जल जीवन हरियाली को लेकर

नौहट्टा/रोहतास

नौहट्टा में जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज प्रथा को लेकर डीएम एसडीएम साहब का हुआ आगमन जिसने डीएम साहब के आते हैं और एसडीएम साहब के आते हैं हमारे नौहट्टा प्रखंड के रहने वाली कस्तूरबा गांधी की बच्चियों ने स्वागत गान से उनका स्वागत किया उसके बाद डीएम साहब ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखना बहुत अति आवश्यक है क्योंकि पर्यावरण के बिना कोई नहीं रह सकता और पर्यावरण के लिए हमें पेड़ पौधे ऐसे लगवाने चाहिए जैसे कि हम उसकी पूरी तरह से देखभाल कर सके क्योंकि पर्यावरण को शुद्ध रखेंगे तभी जल संभव है क्योंकि हम सभी को पर्यावरण से ही ऑक्सीजन जल मिलता है फिर एसडीएम साहब ने बताया कि दहेज प्रथा एवं नशा मुक्ति से बहुत ही विवादित लोग हैं जैसे कि दहेज प्रथा एक ऐसा है जो लोगों को बहुत ही कष्ट और दुख पहुंचाता है जिसके पास दहेज के लिए पैसे नहीं है वह कहां से देंगे इसीलिए हमें दहेज प्रथा को मिलकर बंद करना चाहिए और नशा एक ऐसा है जो घर के लोगों को भी घर बना कर रख देता है इसके बाद B.D.O साहब D.M साहब S.D.Mसाहब ने मिलकर वृक्षारोपण किया जिसमें उपस्थित B.D.O साहब श्री बैजू नाथ मिश्रा जी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रणव पांडे एवं भाजपा अध्यक्ष श्री राम सिंह उज्जवल दुबे अजित पांडे एवं जीविका से रवि कुमार भरत कुमार सुपरवाइजर नीलम कुमारी आशा कंचन देवी धर्मशिला देवी B C M राजेश कुमार लेडीस सुपरवाइजर नीलम कुमारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीती कुमारी महिला मंडल एवं बालिका मंडल महिला से मीरा कुमारी अनामिका कुमारी सविता कुमारी मीना कुमारी बिट्टू कुमारी विनीता कुमारी नीलम कुमारी ज्योति कुमारी एवं बाल युवा क्लब से रोशन कुमार मोहित कुमार रोहित कुमार अजीत कुमार एवं शिक्षक नगेंद्र सिंह अजय सिंह हरिंदर सिंह अशोक दुबे सूत सिंह ओम प्रकाश कुमार अभिषेक सिंह रविंद्र कुमार नितेश सिंह संगीता कुमारी कुमारी विभा कुमारी आदि लोग शामिल हुए।

Related posts

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय के दो कर्मी भी हुए कोरोना संक्रमित रोहतास में टोटल पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 33

admin

बिजली बिल माफ करें सरकार – रितेश

admin

बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आहूत बिहार बंद

admin

Leave a Comment