ETV News 24
Other

अमिआवर गोलीकांड मे दो केस दर्ज, अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं

रोहतास/बिहार

नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव में गुरुवार को हुई गोलीबारी में दोनों पक्षों ने एफआइआर दर्ज करा दी है। जिसमें 10 लोगों को नामजद किया गया है। सुकृति कुमारी अमियावर ग्राम कचहरी के सरपंच की बेटी द्वारा दर्ज एफआईआर में पूर्व सरपंच मदन किशोर सिन्हा के बेटा व बीएमपी के जवान अभिषेक कुमार सिन्हा उसके सहोदर भाई अपूर्व किशोर सिन्हा और उनके सहयोगी संतोष कहार उर्फ़ मंगरु को नामित किया है। दूसरे पक्ष से पूर्व सरपंच ने एफआइआर में सरपंच पति पूर्व व वर्तमान सरपंच के परिजनों के बीच इन सभी लोगों के मामले में पुलिस ने वारदात के बाद ही पूर्व सरपंच की दो नाली बंदूक व दो खाली कर दो नाली कारतूस जप्त की हैं। दूसरे पक्ष ने संजीव कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ मुन्ना लाल, सरपंच पुत्र धन्नू लाल, शिव कुमार श्रीवास्तव, पति के चचेरे भाई सनोज लाल, कमल कांत श्रीवास्तव श्रीवास्तव और लाल सुमित को नामजद किया है। दरोगा नीरज कुमार ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि पुरानी रंजिश को लेकर वर्तमान सरपंच सरपंच पूर्व व वर्तमान सरपंच के परिजनों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। मामले में पुलिस ने वारदात के बाद ही पूर्व सरपंच की दोनाली बंदूक व दो खाली कारतूस जप्त किए हैं।

Related posts

नागरिक संसोधन कानून को ले कांग्रेस, राजद और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाया जा रहा है अफवाह :- मंगल पांडेय

admin

कोविड 19 को देखते हुए सपा युवा नेता ज़ावेद खान ने एक हजार जरूरतमंदों को वितरण किया खाद्य सामग्री।

admin

जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर निकाली गई रैली

admin

Leave a Comment