ETV News 24
Other

जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर निकाली गई रैली

करगहर/रोहतास/बिहार

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर – जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु आगामी 19 जनवरी को जिले व प्रखंड सहित पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को करगहर प्रखंड शिक्षा कार्यालय परिसर से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से आए कई शिक्षा कर्मियों, शिक्षा सेवकों एवं तालिमी मरकज आदि ने भाग लिया।जिस मानव श्रृंखला जागरूकता रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी मो०असलम,के०आर०पी० डा०सुधीर कुमार सिंह तथा प्रखंड शिक्षा साधनसेवी संजय कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली प्रखंड शिक्षा कार्यालय परिसर से निकलकर पुरा बाजार व गांव एवं सिरिसियाँ को भ्रमण करते हुए शिक्षा कार्यालय में वापस आकर समाप्त हो गई।
रैली में शामिल लोगों ने जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन से संबंधित विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ति एवं बैनर हाथों में लेकर पेड़ लगाएं धरती बचाएं, जल जीवन हरियाली होगी जीवन में खुशहाली होगी, स्वस्थ रहना हो तो पेड़ लगाएं, दहेज प्रथा का नाश हो जल जीवन हरियाली की बात हो, जल एवं पेड़ बचाएंगे धरती पर हरियाली लाएंगे,चारों ओर हरियाली होगी तभी झमाझम बारिश होगी, 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला बनाएंगे आदि नारे लगाते रहे।वहीं के०आर०पी०डा०सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वातावरण निर्माण हेतु कल्ला-जत्था टीम के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चार जनवरी से प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाया जायेगा,जो अभियान लागातार ग्यारह जनवरी तक चलेगा। मौके पर शिक्षा सेवक मो०मसिहुज्जमा,रिजवान अहमद,सुफी आलम,अख्तर आलम ,पिंटु बैठा,शौकत आजाद, आलमा खातुन, हिना बोनो सहित सभी शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज मौजूद रहे।

Related posts

ट्रक के धक्के बाईक सवार जख्मी

admin

गणतंत्र दिवस पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय उपयोगकर्ता पुरस्कार से छात्र होंगे सम्मानित

admin

करगहर में फैशन रेडिमेड दुकान का उद्घाटन

admin

Leave a Comment