ETV News 24
Other

मोदी राज में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलने पर राष्ट्रद्रोह हो गया

लखीसराय/बिहार

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का दो दिवसीय संगठन सम्मेलन के अवसर पर बालगुदर गांव में मो०अब्बास जी की अध्यक्षता में आम सभा सम्पन्न हुई।
सभा की मुख्य वक्ता JNU की छात्र नेत्री व ए आई एस एफ की राष्ट्रीय नेता अमृता पाठक ने संवोधित करते हुए कहा कि मोदी राज में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलने राष्ट्रद्रोह हो गया है।यही कारण है कि जेएनयू जैसी संस्था में फ़ी बढोत्तरी के खिलाफ आवाज उठी तो,इस महान संस्था को ही बर्वाद करने पर मोदी आमादा हैं।देश का मूल सवाल आज बेरोजगारी,महंगा स्वस्थ और शिक्षा,आसमान छूती महंगाई,भ्रष्टाचार है।लेकिन इससे इन्हें कोई वास्ता नहीं है।यही कारण है कि ये भावनात्मक मुद्दे को उठा कर जनता की आँखों मे धूल झोंक रहे है।सुश्री अमृता ने कहा कि देख मोदी जी पर विश्वास नहीं रहा।ये अपनी आलोचना बर्दास्त नहीं कर सकते।ठीक वैसे ही,जैसे हिटलर विपक्ष को स्वीकार नहीं करता था।छात्र नेत्री ने कहा कि एक नागरिकता कानून संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।राष्ट्रीय पीपुल्स रजिस्टर ने देश मे भय पैदा कर दिया है।
सभा को भाकपा के पूर्व राज्य सचिव का०राजेन्द्र प्र०सिंह,जिला मंत्री जितेंद्र कुमार,रविविलोचन वर्मा,रौशन कु०सिन्हा,अरुण कु०सिंह ने भी संवोधित किया।

Related posts

पीड़ित मानवता की सेवा है सबसे बड़ा धर्म:उप प्रमुख।

admin

पांच बच्चों के सिर से अब्बा व अम्मी का उठा साया

admin

पटना : बढ़ते अपराध को लेकर डी जी पी सख्त, कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

admin

Leave a Comment