ETV News 24
Other

नववर्ष के आगमन पर असहायों के बीच किया गया कंबल वितरण

सासाराम /बिहार

रोहतास जिले के सासाराम में नये वर्ष के आगमन पर सासाराम के पूर्वी छोर स्थित पायलट बाबा धाम परिसर में सैकड़ों गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान पायलट बाबा ने कहा कि गरीब असहाय की सहयोग और सेवा करना ही सच्चा मानव धर्म है और इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने गरीब असहाय के सहयोग को सराहनीय पहल बताते हुए मानव की सच्ची सेवा बताया।बताते चलें कि पायलट बाबा धाम में हजारों की संख्या में उपस्थित गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस नेक कार्य को लोगों ने खुब सराहा। वहीं उपस्थित धाम के कार्यकर्ताओं और भक्तों ने बिना भेदभाव के उपस्थित लोगों के बीच जाकर आदर पूर्वक कंबल वितरण किया। मौके पर कृष्णा सिंह, प्रेमा नंद गिरी, विजेंद्र सिंह, अरूण सिंह, बिलाले सिंह, श्रीनिवास सिंह उर्फ दास जी, राम अधीन सिंह, पंकज कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुधीर कुमार सिंह, बिरेंद्र सिंह, अतेंद्र सिंह, विमल कुमार सिंह, सुधीर सिंह, महेंद्र सिंह, नवीन सिंह, प्रतीक सिंह, अभिषेक सिंह, विनय यादव, सोनू सिंह, राजू सिंह, छोटन पांडे, प्रशांत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

जाम मे फसने के वजह से लंभुआ विद्यायक देव मणि द्विवेदी जनता की लाचारी आई समझ

admin

मौसम का पुनः मिजाज बदला किसानों की छाती दहला

admin

सासाराम नगर परिषद की घटिया साफ़ सफाई के खिलाफ धरने पर बैठे नगर के पार्षद

admin

Leave a Comment