ETV News 24
Other

बिहार के डीजीपी और पायलट बाबा ने हरी झंडी दिखाकर अर्ध मैराथन दौड़ का किया शुभारंभ

सासाराम /बिहार

रोहतास शहर स्थित पायलट बाबा धाम द्वारा आयोजित ऐतिहासिक अर्द्ध मैराथन दौड़ का मंगलवार को महामंडलेश्वर उज्जैन पीठाधीश्वर श्री 1008 सोमनाथ गिरी जी महाराज महायोगी पायलट बाबा और बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस समय बिहार मध निषेध, नशामुक्ति अभियान, जल जीवन हरीयाली और विश्व शांति के लिए कार्य कर रहा है। अर्ध मैराथन दौड़ का आयोजन बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे पूरे बिहार वासी जुडे यहीं मेरा संदेश हैं। वहीं बच्चे इस दौड में भाग लेकर काफी उत्साहित दिखे। साथ ही इस अर्ध मैराथन दौड़ में सैकड़ों बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। सुअरा से पायलट बाबा धाम सासाराम तक अर्ध मैराथन दौड़ में भाग लिये प्रतिभागियों को मनोबल बढ़ाने के लिए रोड के दोनों किनारे लोग मौजूद रहे तथा सभी प्रतिभागियों को एक टी शर्ट दिया गया। अर्ध मैराथन दौड़ में बालक वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम जयदेव कुमार द्वितीय विकास राय एवं तृतीय स्थान दुर्गादत कुमार ने प्राप्त किया।वही लड़की प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर तलत जहां, दुसरा स्थान पर सपना कुमारी एवं तृतीय स्थान पर सोनी कुमारी ने कब्जा जमाया। जहां प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल, दितीय स्थान प्राप्त करने वाले को लैपटॉप एवं तृतीय स्थान से सातवें स्थान तक के प्रतिभागियों को साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान के प्रतिभागी को स्कूटी, दितीय स्थान प्राप्त करने पर लैपटॉप एवं तृतीय स्थान से सातवें स्थान प्रतिभागियों को साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया
मौके पर डीआईजी राकेश राठी, एसपी सत्यवीर सिंह, महामंडलेश्वर चेतना गिरी, महामंड महामंडलेश्वर चेतना गिरी महामंडलेश्वर श्रद्धा गिरी महामंडलेश्वर आनंद लीला रशियन प्रेम आनंद गिरि कृष्णा सिंह विजेंद्र सिंह पंकज कुमार सिंह रमेश कुमार सिंह नवीन कुमार सिंह बिलाल सिंह दिलीप सिंह अरबिंद से सत्येंद्र सिंह सुधीर सी बूट्स तिवारी फूलन पांडे छोटन पांडे जयंती वारी हमार अनिल ओम सिंह प्रतीक सिंह अभिषेक कुमार सिंह महेंद्र सिंह अनुराग तुलसियन प्रशांत सिंह अनूप कुमार सिंह लोहानी नेपाल बंटी सिंह हंसराज धर्मेंद्र दुबे आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related posts

पिपरासी में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

ETV NEWS 24

लॉकडाउन में आशिक के साथ पकड़ी गई पत्नी, राज खुलते ही प्रेमी से करा दी हस्बैंड की हत्या

admin

मुखिया समेत 25 जनप्रतिनिधियों पर निगरानी की नजर

ETV NEWS 24

Leave a Comment