ETV News 24
Other

मुखिया समेत 25 जनप्रतिनिधियों पर निगरानी की नजर

सासाराम/बिहार
जिले के करीब 25 से अधिक मुखिया ,जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की नजरें हैं ।इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मुख्यालय तक पहुंची है। कुछ मुखिया का नाम नल जल योजना की राशि की हेराफेरी में आई है। एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से जारी हुआ है लेकिन मामला जांच की प्रक्रिया में दबा है।कई जिला परिषद सदस्य,मुखिया के आलीशान मकान, गाड़ियां, ट्रेक्टर ,कयी भूखड जांच के दायरे में है। पंचायती राज विभाग को शिकायतो का पुलिंदा पहुंचा। मुखिया बनने के कुछ ही दिनों बाद लग्जरी गाड़ियों पर फर्राटे भरने वाले मुखिया सहित पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा ।संपत्ति का ब्यौरा मांगने पर मुखिया में हड़कंप मचा है। वीडियो डेहरी ने सभी मुखिया से मांगा है संपत्ति का विवरण 31 दिसंबर तक सभी मुखिया को संपत्ति का ब्यौरा मुख्यालय को भेजी जाएगी।

Related posts

बिहार को नशा मुक्त,दहेज मुक्त एवं जल जीवन हरियाली को लेकर समस्तीपुर में 742 km का मानव श्रृंखला बनाया गया:- Dm

admin

सिएए रद्द करो, एनआरसी व एनपीआर वापस लो: वाम दल

admin

मंत्री व सचिव ने वीडियो कॉन्फरेंस के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर दिये कई निर्देश

ETV NEWS 24

Leave a Comment