ETV News 24
Other

खुद को अच्छे कर्मों मॆ लगाना ही सन्यास हैः जियर स्वामी

रोहतास/बिहार

प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत अन्तर्गत मझीगव गांव मे शुक्रवार को ज्ञान महायज्ञ के महोत्सव प्रवचन के दौरान श्री त्रिडण्डि स्वामी जी महाराज के शिष्या पूज्य जियर स्वामी जी के द्वारा सन्यास धारण करने से संत बनाने तक सभी विभिन्न परिस्थितियों प र प्रकाश डाला । स्वामी जी महाराज ने कहा की मानव जीवन अच्छे कामों को करने के लिए प्राप्त हुआ है। सन्यास धारण करने का सही अर्थः यह नहीं है की एकांतवास रहा जाए । पहाड़ के गुफाओं मैं घुमा जाए । सिर्फ बल दाढ़ी बढ़ना हाथ मैं कमंडल धारण करना गिरवा वस्त्र धारण करने से सन्यास सही अर्थो मैं परिभाषित नहीं होता है बल्कि सही अर्थ मैं मानव को अपने कामनाओं को त्यागकर कर्मों को समाज कल्याण के उत्थान मैं लगाना ही सन्यास है ।

Related posts

सात स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

admin

SSP ऑफिस में फूट-फूटकर रोई सिपाही की पत्नी, बोली- ऊ हमको चोरनी बोलते हैं

admin

जिला पदाधिकारी के आदेश का भी नहीं हो रहा असर

admin

Leave a Comment