ETV News 24
Other

पूर्व प्रधानमंत्री व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

सासाराम/बिहार

रोहतास। पूर्व प्रधानमंत्री व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। प्रखंड भाजपा द्वारा बुधवार को बडीहा भुइयां टोला में आयोजित जयंती समारोह में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विधायक सत्यनारायण सिंह ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचने के अटल जी के सपनों को साकार करने में राज्य व केंद्र की सरकार लगी है। कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों की झोपड़ियों तक गैस कनेक्शन दिए गए। वहीं उनके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधाएं दी गई। इस अवसर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आनंद पांडेय ने की। मौके पर नप के पूर्व चैयरमैन शम्भु राम, प्यारेलाल ओझा, प्रकाश गोस्वामी, नंदगोपाल जी,रोशन यादव,हरिद्वार राम,विश्वनाथ भुइयां, तुलसी भुईयां, रामवृक्ष भुइयां आदि उपस्थित थे।
वहीं भैसहा पंचायत स्थित गुरुकुल स्कूल व गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुजानपुर में निदेशक आरपी सिंह के नेतृत्व में अटल जी की जयंती पर वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार एवं निदेशक आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सम्मान समारोह में शामिल छात्र छात्राओं समेत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि सबके अति प्रिय रहे अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं..उनके द्वारा रचित इन काव्य पंक्तियों को सही मायने में गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुजानपुर में सार्थक किया जा रहा है। उनके अंतर्मन से निकली ऐसी उनके अनेक काव्य रचना चिरकाल तक देश के जन-जन के मन मस्तिक पर अंकित रहेगा। कहा कि आज कम्प्यूटराइजड युग में इस तकनीकी संस्थान का योगदान सन् 2014 से अभूतपूर्व रहा है। इस संस्थान ने युवक-युवतियों को केवल प्रशिक्षित ही नहीं करता, बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सावन कुमार निषाद के द्वारा डीसीए, एडीसीए, डीएफए तथा अन्य प्रोग्राम का कोर्स पूर्ण किए 70 युवक-युवतियों को सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो प्रदान किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चंद्रा, कुमार सविनय, मुखदेव सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, राजेंद्र यादव, जितेंद्र तिवारी, राकेश वर्मा, संतोष कुमार, नीलम कुमारी, मधुबाला कुमारी, पुष्पा वर्मा, चंचला कुमारी, रीता शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

स्वतंत्रता सेनानी विंध्याचल सिंह की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

admin

भाजपा नेता राजीव कुमार सिन्हा ने बाटा राहत सामाग्री

admin

बैंक कैंपस से ₹ 58 हजार लेकर भागे बदमाश

ETV NEWS 24

Leave a Comment