ETV News 24
Other

मसौढ़ी में जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों ने निकली जागरूकता रैली

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर बिरला वर्ल्ड स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने सांता क्लाॅज के वेश में सड़क पर उतरकर जागरूकता रैली निकाली। आर्यभट्ट परिवार मंच के सहयोग से निकाली गई रैली को कर्पूरी चौक से मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार हरि झंडी दिखाकर रवाना किया रैली कर्पूरी चौक से सुरू होकर बजार की मुख्य सड़कों से तारेगना स्टेशन परिसर पहुंची जहां बाद में सिद्धेश्वरनाथ पांडेय की अध्यक्षता में एक सभा की गई। संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया।सभा को संबोधित करते हुए मसौढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने जल संरक्षण एवं पौधारोपण की अपील की। मसौढ़ी अंचलाधिकारी येग्रेन्द्र कुमार ने स्वछता पर प्रकाश डालते हुए मसौढ़ी के प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की। प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर ने कहा कि जल के बिना बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आर्यभट्ट परिवार मंच के अध्यक्ष डा एमके मंगल ने कहा कि जल है तो जीवन है। इस दौरान अतिथियों ने स्टेशन परिसर स्थित पार्क में पौधारोपण किया। इस बीच बिरला वर्ल्ड स्कूल परिवार की ओर से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर उपस्थित नागेन्द्रनाथ शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, जयराम सिंह, राजेश्वर प्रसाद साह,डा अवधेश बिहारी सिंह, सुनील कुमार सिंह,अजश,अर्जुन सिंह,मंच परिवार के अनिल कुमार मिठू, श्याम कुमार,दीपक शर्मा, आदित्य कुमार सबनम और संकडौ मसौढ़ी वासी गन मौजूद रहे।

Related posts

भागलपुर संविधान बचाओ देश बचाओ कमेटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी

admin

डी एम अमेठी ने सीमावर्ती जनपदो मे कोरोना के बढते मरीजो को देखते हुए जिले की सभी सीमाओ पूर्ण रूप से किया गया सील

admin

मानव श्रृंखला में दहेज और बाल विवाह के खिलाफ निकाली झांकी

admin

Leave a Comment