ETV News 24
Other

आरक्षी अधीक्षक के निर्देशन में पकड़े गए सीएसपी संचालक से लूट की अंजाम देने बाले 6 अपराधी

जमुई/बिहार

जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार ) जिला के गिद्धौर थाना अंतर्गत दिनांक 10/12/ 2019 को सी एस पी संचालक विकास कुमार पिता वासुदेव पासवान जो ग्राम सेवा के निवासी हैं । जो महुली के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से ₹160000 की निकासी कर एवं पहले से उनके पास ₹10000 मौजूद था अपने बैग में रखकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौटने के क्रम में संध्या 5:45 पर महुली मोड़ के आगे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा पिस्तौल सटाकर रुपए से भरा बैग एवं ओप्पो कंपनी का मोबाइल अपराधीयों द्वारा लूट के शिकार हो गये थे। लूटे गए बैग में विकास कुमार का बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजात भी थे। घटना के संबंध में खैरा थाना कांड संख्या 370/19 दिनांक 10/12/2019 को दर्ज कराया गया । अनुसंधान के दौरान लूटे गए वादी के मोबाइल के सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर दिनांक 23/12/ 2019 को रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के निर्देश पर विशेष छापामारी टीम गठित कर की गई। छापामारी के दौरान इस घटना में शामिल अपराधी सूरज कुमार पिता केदार तांती जो कल्याणपुर के निवासी है उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया । सूरज कुमार के स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों का नाम बताया ,निरंजन कुमार पिता बाखोरी राम, कल्याणपुर, मुकेश तांती पिता शंभू ताती, नया टोला बिहारी, सुबोध तांती पिता कामेश्वर तांती, ग्राम धर्मपुर ,त्रिपुरारी तांती पिता राजेश तांती ,ग्राम अमारी ,रंजीत रविदास पिता शुक्र रविदास, ग्राम तेलियाडीह ,सुबोध तांती ग्राम सारेबाद एवं राजेश तांती पिता कन्हैया तांती ग्राम मरकट्टा के निवासी हैं बताया । गिरफ्तार अपराधी सूरज कुमार के निशानदेही के आधार पर इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधी निरंजन कुमार, मुकेश तांती,रंजीत रविदास, त्रिपुरारी ताती को घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं वादी का लूटा गया मोबाइल और आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया। अपराधी के पास से कुछ नगद रुपए भी पाए गए निरंजन कुमार के पास से 1700 सुबोध तांती के पास से 1300 ₹ बरामद हुआ एवं सभी सामानों की सूची जब्ती सूची के अनुसार है । छापेमारी के दौरान अपराधी त्रिपुरारी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है । इस संबंध में अलग से कांड दर्ज की जा रही है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष विनोद राम जो भी खैरा में पदस्थापित रविशंकर प्रसाद पुलिस अवर निरीक्षक खैरा एवं तकनीकी सेल टीम जमुई शामिल थे। जिसकी जानकारी प्रेस कॉन्फरेंस कर मुख्यालय डी एस पी लालबाबू यादव एवं जमुई डी एस पी रामपुकार सिंह ने मीडिया कर्मियों को दी।

Related posts

आरोपित युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंपा

admin

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर कोरोना वायरस के बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू का पालन रविवार को क्षेत्र के लोगों ने शतप्रतिशत किया

admin

बाबु विश्वनाथ सिंह का प्रतिमा का अनावरण समारोह

admin

Leave a Comment