ETV News 24
Other

मानव श्रृंखला में दहेज और बाल विवाह के खिलाफ निकाली झांकी

डेहरी/रोहतास

डेहरी से मदन कुमार की रिपोर्ट

ऐतिहासिक मानव श्रृंखला कार्यक्रम में डेहरी कर्पूरी चौक पर मध्य विद्यालय शिवगंज के प्रधानाध्यापक संजय कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के बाल सांसद मीना मंच के छात्र-छात्राओं द्वारा दहेज प्रथा बाल विवाह जल प्रबंधन की झांकी तथा रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा।

बच्चों ने दूल्हा दुल्हन के भेष में रिन्की विवेक ने दुल्हन के रूप में बैठी छात्रा ने देखने वाले लोगों से कहा कि दहेज लेना और देना दोनों अपराध है मौके पर दहेज के लिए लड़का मोटरसाइकिल की मांग करते हुए नजर आता है और अंत में दहेज के लिए मोटरसाइकिल दिया गया तो खुश होते हुए शादी को तैयार हो गया इस झांकी के माध्यम से दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।

रंगोली में अमृता हेमलता शिक्षिका मोनू गुप्ता वरीय शिक्षक गोपाल जी प्रसाद तनवीर अख्तर सुजाता चंचला प्रेम प्रसाद की उपस्थिति में झांकी निकाल कर आने वाली पीढ़ियों को संदेश देने का काम किया प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कहा कि जल जीवन हरियाली के संबंध में आने वाली पीढ़ियों को जागरूक कराने की बहुत आवश्यकता है उन्होंने बताया कि जल प्रबंधन की झांकी तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा की झांकी को लोगों अधिकारियों के द्वारा सराहना की गई है मौके पर छात्रा सपना प्रियंका माया पायल सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे

Related posts

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राहुल कुमार एवं जयदेव कुमार ने शहरवासियों से की अपील

admin

कटिहार के मनिहारी क्षेत्र की घटना बाप बेटे के झगड़े के बीच बचाव को लेकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

admin

मुख्यमंत्री राहत कोष में किया गया अंशदान

admin

Leave a Comment