ETV News 24
Other

रोहतास जिला के 47 वें स्थापना दिवस मनाया गया

रोहतास/बिहार: रोहतास जिला के 47 वें स्थापना दिवस पर रविवार को कार्यक्रमों की धूम रही। गांव से लेकर शहर तक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आगाज प्रभात फेरी से किया गया। न्यू स्टेडियम से समाहरणालय तक निकली प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों, कैडेटों, स्काउट गाइड समेत अन्य ने विकसित रोहतास, स्वच्छ व स्वस्थ रोहतास का परिकल्पना किया। इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय से गांधी स्मारक तक ही सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने समेत अन्य जीवन रक्षक साधनों का उपयोग करने की सलाह दी गई। जागरूकता रैली स्काउट गाइड के सचिव रविद्र सिंह व ट्रुप लीडर बिरजू प्रजापति के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें राकेश मिश्रा, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, अंशु कुमार, करन कुमार, देव कुमार, धीरज कुमार, अनिल कुमार प्रजापति, संदीप कुमार समेत अन्य शामिल थे। वहीं मुख्य कार्यक्रम का उदघाटन न्यू स्टेडियम फजलगंज में प्रभारी डीएम लालबाबू सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी राम, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एसडीएम राजकुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।

Related posts

अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मारी

admin

भूमिहीनों को अविलंब भूमि उपलब्ध कराएं अंचलाधिकारी –डीएम

admin

मानव श्रृंखला को लेकर बैठक की गई

admin

Leave a Comment