ETV News 24
Other

के पी यादव संचालित विद्यालय में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया बच्चे स्वेटर पहनते हि चेहरे पर मुस्कुराहट देखा गया।

गया/बिहार

रिपोर्ट -बिप्लव कुमार

गया / डॉक्टर के पी यादव के पूर्ण स्मरण में संचालित शहर के दो विद्यालय जो निशुल्क शिक्षा दी जाती है इसमें अध्ययनरत बच्चों को डॉ वीरेंद्र कुमार चिकित्सक सह समाजसेवी अपने पिताजी के पूर्ण स्मरण में संचालित गया शहर के बरबीघा , दरियापुर में संचालित दो विद्यालय में 81 अध्ययनरत ने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहना कर काफी सुकून महसूस कर रहे हैं, पहनते ही बच्चो के चेहरे पर मुस्कुराहट देखा गया।
इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता से चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मैं पिताजी का स्मरण में संचालित विद्यालय में बच्चों के बीच शीतलहर और ठंड को देखते हुए स्वेटर वितरण किया , स्टेशन पर मुसाफिरों व रिक्शा चालकों के बीच 100 कंबल का वितरण किया साथ ही साथ में आम लोगों से भी आग्रह करता हूं कि इस क्षेत्र में आगे आए और समाज हित के लिए कार्य करें।

Related posts

समस्तीपुर में दैनिक सफाई कर्मियों को हटाए जाने पर सभी कर्मियों ने शहर ने स्थाई किये जाने तक आंदोलन,माले ने कुया समर्थन

admin

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान

admin

सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन: सभापति

ETV NEWS 24

Leave a Comment