ETV News 24
Other

सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन: सभापति

सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन: सभापति

अश्वनी सिंह ब्यूरो चीफ बेतिया

बेतिया/बिहार:-स्थानीय बिपिन उच्च विधालय, बेतिया के प्रांगण में पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वयंसेवी संस्था “ सीतायन मुजफ्फरपुर द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी जागरुकता विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन नौतन (प० चम्पारण) के विधायक नारायण साह, नगर परिषद् बेतिया की सभापति गरिमा सिकारिया एवं विधालय की प्राचार्या सुधा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया I मंच संचालन समाजसेवी जयप्रकाश ने किया एवं स्वागत भाषण संस्था कि निदेशिका प्रिया सिंह ने किया I उपस्थित वक्ताओं ने उपस्थित बच्चों एवं लोगो को सड़क सुरक्षा से जुड़े बिभिन्न नियमो का पालन करने, अभिभावक जब घर से निकले तो हेलमेट व जूता पहनकर निकलने हेतु सतर्क रहने को कहा I संस्था के सचिव पंकज कुमार सिंह ने नये मोटर व्हीकल अधिनियम (2019) के बारे में विस्तार से बताया कि सरकार दुर्घटनाओ को रोकने हेतु पहले से दस गुणा तक अर्थ दंड बढ़ा दिया गया है, साथ ही नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर रुपया 25000/- अर्थ दंड का प्रावधान है I समारोह को सम्बोधित करने वालों में संस्था की संस्थापिका वीणा सिंह , समाजसेवी रवि प्रकाश, संतोष कुमार, डॉ० कौशल कुमार सिंह , सुषमा सिंह, आदिव्य नारायण, चंद्रभूषण सिंह एवं विधालय, के शिक्षकगण आदि प्रमुख थे ।

Related posts

राम जन्मभूमि ट्रस्ट अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास तबियत बिगड़ी

ETV News 24

9 लाख की ठगी में शिक्षक हुए गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

ETV NEWS 24

मसौढ़ी में पांच पिस्तौल के गैंग सप्लायर शातिर पकड़ाया

ETV NEWS 24

Leave a Comment