ETV News 24
Other

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर की गयी बैठक

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया /बिहार

गया में 26 जनवरी, 2020 गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी,गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है बैठक में सर्वप्रथम ज़िलाधिकारी ने पी०पी०टी० के माध्यम से बिंदुवार चर्चा की गई है और बताया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान,गया में झंडोतोलन के लिए गया ज़िला के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा,इसके उपरांत गांधी मंडप, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय,गया एवं अन्य स्थलों पर विधिवत रूप से किया जाएगा एवं ज़िलाधिकारी ने इस बार सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को निदेशित किया कि इस बार सभी पदाधिकारी किसी न किसी महादलित टोला में झंडोतोलन के लिए जायेंगे एवं गणतंत्र दिवस के सुबह टावर चौक से गांधी मैदान तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता है जिसमे नजारत उप समाहर्त्ता सम्पूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।मुख्य राष्ट्रीय समारोह के समय हरिहर सुब्रहमणियम स्टेडियम,गया में विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा संस्थाओं एवं स्कूलों द्वारा आकर्षक एवं शिक्षाप्रद झाकियां निकाली जाती है ज़िलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मुख्य रूप से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं जिनमे बाल विवाह,दहेज प्रथा,जल जीवन हरियाली इत्यादि शामिल होना चाहिए एवं प्रायः ऐसा देखा जाता है कि झाकियां निर्माण में संबंधित विभाग द्वारा खानापूर्ति की जाती है इस वर्ष खानापूर्ति करने की न सोचें।इस झाकियां निकालने का निर्णय हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो झाकियां का चयन करेगी,जिनमे उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता,ज़िला परिवहन पदाधिकारी,ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी,निदेशक,ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं अन्य पदाधिकारी नामित किये गए हैं झांकी समिति के सदस्यगण यह भी अपने स्तर से निर्णय लेंगे की कौन कौन सी संस्थाओं एवं स्कूलों के द्वारा किस तरह की झाकियां निकाली जाएगी तथा झांकियों की क्रमबद्धता एवं समय सीमा क्या होगी और इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष यह ध्यान देना होगा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आधार गणतंत्र दिवस पर आधारित हो।गांधी मैदान का मंच को पूर्व से और विकसित करने की आवश्यकता है ताकि मंच पर संबंधित पदाधिकारी भी बैठ सकें।गांधी मैदान में साफ सफाई, टैंकर से पानी आपूर्ति नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे,सिविल सर्जन एक एम्बुलेंस की व्यवस्था रखेंगे।नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने यातायात डी एस पी को यातायात रुट प्लान तैयार करने को कहा है इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार,नगर आयुक्त सावन कुमार, सिविल सर्जन, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, जनार्दन प्रसाद, ज़िला स्तरीय पदाधिकारी एवं गणतंत्र दिवस समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह लॉक डाउन में गरीबों-असहायों एवं जरूरतमन्दों तक यह कच्चा तथा पक्का खाना लगातार वितरण किया गया है।

admin

आंगनबाड़ी सेविका को दिया गया प्रशिक्षण

ETV NEWS 24

ब्रेबो इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के फ्रेंच एडिशन के लिए मिथिला के लाल राजेश यादव का नाम चयनित

ETV NEWS 24

Leave a Comment