ETV News 24
Other

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह लॉक डाउन में गरीबों-असहायों एवं जरूरतमन्दों तक यह कच्चा तथा पक्का खाना लगातार वितरण किया गया है।

मसौढ़ी में एक हफ्ते से कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में मसौढी में “मसौढी किचेन कोविड19” के नाम से इस पहल पर रैनबसेरा, ठेले चलाने वाले गोलगप्पे बेचने वाले इत्यादि लोगों के घर तक रोज 501 घरों में खाना पहुचाया जा रहा है।
मृत्युंजय पेरियार ने कहा कि जैसे-जैसे लॉक डाउन की दिन बढ़ रही है हमलोगों के पास रोज 50 से 100 कॉल हेल्पलाइन नम्बर पर लोग फोन कर खाना के ऑर्डर दे रहे हैं और हमारे कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के साथी जरूरत मन्दों के घर तक मुफ्त भोजन पहुचाँ रहे हैं।लोगों के द्वारा कमिटी में आर्थिक मदद तथा खाने की कच्चे सामग्री भी लोग दे रहे हैं।
इस मुहिम में कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार, राष्ट्रीय महासचिव विकास यादव, मुकुल शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र गुप्ता, प्रदेश युवा सचिव अबोध कुमार शेरा, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा किरण सिंह,अरविंद कुमार चंद्रवंशी, अरफराज साहिल इत्यादि लोगों का साथ मिल रहा है।

Related posts

बोधगया के महाबोधि मंदिर में धर्म गुरु दलाई लामा ने किया पूजा अर्चना

admin

मसौढ़ी में पांच पिस्तौल के गैंग सप्लायर शातिर पकड़ाया

ETV NEWS 24

पाँचवें दिन भी जनकल्याण मानव धर्म सेवा संस्थान का लगातार कर रहा राहगीरों और जरूरतमन्दों को भोजन का प्रबंध

admin

Leave a Comment