ETV News 24
Other

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय सिविल न्यायालय बनाने को लेकर जिला न्यायाधीश ने किया जमीन का निरीक्षण

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

त्रिवेणीगंज/ सुपौल/बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित बभनगमा पंचायत के लालपट्टी वार्ड नं0 15 में अनुमंडलीय सिविल न्यायालय बनाने को लेकर जिला न्यायाधीश ने किया जमीन का निरीक्षण।
जिला न्यायाधीश सुभाष चंद, ने बताया की त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय सिविल न्यायालय बनाने को लेकर जमीन का निरीक्षण किया जा रहा है।
वहीं ये भी बताया की सरकारी जमीन पहले से ही 6 एकड़ पड़ी है।
इसी में अनुमंडलीय सिविल न्यायालय बनना है।
जमीन का निरीक्षण कर लिया गया है।
प्रोसेस जारी है हमलोग अंदेबल कोर्ट रिपोर्ट कर देंगें।
ज्यों ही ऊपर से आदेश आएगा सिविल न्यायालय बनना चालू हो जाएगा।
साथ ही यहां के लोगों को नजदीक में ही न्याय मिलने की उम्मीद जग जाएगी।
अनुमंडलीय सिविल न्यायालय जमीन निरीक्षण में जिला न्यायाधीश के साथ त्रिवेणीगंज SDM, विनय कुमार सिंह, एवं अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

बेतिया की खास खबरें, 09/12/2019

ETV NEWS 24

आसमानी बिजली से तीन की मौत

admin

इस लॉक डाउन में शेरपुर पंचायत की जनता के बीच वरदान साबित हो रही है, मुखिया अंजनी सिंह

admin

Leave a Comment