ETV News 24
Other

एनआरसी व सीएबी के खिलाफ करगहर में महागठबंधन द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन ,गृहमंत्री का फूंका पुतला

बिहार बंद का असर कड़ाके की ठंड के भी करगहर देखने को मिला ,किया गया रोड़ जाम

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार

करगहर— : एनआरसी व सीएबी के विरोध में करगहर में भी बिहार बंद का असर कड़ाके की ठंड के बाद भी देखने को मिला ।कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बड़ी संख्या में राजद व महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के लेकर स्थानीय बाजार में विशाल जुलूस निकाला।जुलूस पुरे बाजार का भ्रमण करते बीच बाजार में थाना चौक के समीप सासाराम -चौसा मुख्य पथ पर धरना प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह का पुलता दहन किया गया।. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी देश के संविधान के खिलाफ है और केंद्र सरकार ने इस एक्ट को लेकर लोगों को बांटने का काम किया है.इस एक्ट में मुसलमानों को अलग रखना कहीं से भी उचित नहीं है. हमारा देश लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है लेकिन भाजपा सरकार इसकी मूल भावना के खिलाफ काम कर रही है.धरना प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी और कहा कि जब तक सरकार एनआरसी व सीएबी को वापस नहीं लेती है, तब तक विरोध जारी रहेगा।, एनआरसी व सीएबी जैसा मुद्दा देश की एकता एवं अखंडता के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि , अराजकता के खिलाफ उठ रही जनता की आवाज को दबाने के लिए प्रायोजित तरीके से एनआरसी व सीएबी जैसे मुद्दा को दोनों सदनों में पास कराया गया, ताकि देश हिंदू-मुस्लिम जैसे भावनाओं में उलझा रहे।वहीं महागठबंधन के युवा नेता ने कहा कि देश को विकास से दूर हिंदू-मुस्लिम के आग में झोंका जा रहा है.। देश में जानबूझ कर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है ताकि देश धार्मिक भावनाओं में उलझा रहे और आहिस्ता आहिस्ता देश बिकता रहे।यह सरकार नफरत का जहर फैलाकर देश को खंडित खंडित करना चाहती है ।देश की बुनियादी सवालों ,बेरोजगारी भ्रष्टाचार ,महंगाई ,बच्चियों महिलाओं का उत्पीड़न ,रेप ,शिक्षा ,स्वास्थ्य बर्वाद हो रही और अर्थव्यवस्था गिर विधिव्यवस्था इत्यादि से ध्यान मटकाने के लिए नये नये काला कानून बनाकर हमारी साझी गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त करना चाहती है।नोटबंदी की तरह नागरिकता बंदी करना चाहती है ,एनआरसी के लिए करोड़ो लोगों को पुन:लाईन में लगकर मरने के लिए मजबूर कर रही है ,दादा के दादाओं के नाम का कागज मांगा जा रहा है।कि लोगों ना मिले उन्हे देश बाहर कर दिया जाये,इस तरह एक धर्म विशेषक लोगों को देश से बाहर करने की भाजपा सरकार की ओर से साजिश की जा रही है,जिसके चलते देश में आजकता फैलने की आशंका है,एनआरसी और सीएबी के लिए के खिलाफ पुरा देश छात्र व बुद्धिजीवो लगातार आंदोलन चलाकर विरोध कर रहे है। हम लोग अमन चैन के साथ देश का विकास करना चाहते है इस लिए एनआरसी और सीएबी का पुरजोर विरोध करते है ।इसे भाजपा सरकार वापस लें.।इस अवसर पर करगहर पूर्वी जिला पार्षद सह प्रखंड राजद अध्यक्ष शकिल अहमद, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील मिश्रा, सपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमा कुशवाहा, सी पी आई के महेंद्र प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस के महासचिव मंगल यादव राजद जिला महासचिव सुबोध राय ,रालोसपा जिला उपाध्यक्ष नथुनी कुशवाहा, प्रमोद कुमार सिंह, गंगा बिशुन सिंह, विरेंद्र यादव, अरविंद सिंह, डाक सूर्यकांत निराला, हरिहर कुशवाहा, बिजय यादव,मो०सैफ अहमद , मोहन पहलवान, शकुर जी, रमाशंकर यादव, सूर्य नंनदन यादव, पप्पू राईन,रमाकांत कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, छविनाथ सिंह ,हरिनारायण यादव, उदय नारायण सिंह एवं महेंद्र यादव उपस्थित थे। बन्द के दौरान कई अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

जमुई में जिला उत्पाद अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में 245 बोतल अबैध विदेशी शराब जप्त,गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार

ETV NEWS 24

प्रखंड कार्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

ETV NEWS 24

मसौढ़ी में दिखा जनता कर्फ्यू का असर दुकानें बंद और सड़के सुनसान लोग नहीं निकल घर से

admin

Leave a Comment