ETV News 24
Other

जमुई में जिला उत्पाद अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में 245 बोतल अबैध विदेशी शराब जप्त,गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार

जमुई/बिहार


जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट


जिले के कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के नेतृत्व में चकाई चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी नम्बर जे एच 07 डी/8688 को जब्त कर लिया गया है।
जप्त टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी को एएसआई मधुसूदन यादव,सहयोगी मदन प्रसाद,उत्तम कुमार,राजकुमार, अरशद उल्लाह,एवं सशस्त्र बल के द्वारा सर्च किया गया तो उक्त गाड़ी में 245 बोतल अबैध विदेशी शराब बरामद हुआ।जिसे गाड़ी चालक सहित जप्त कर जमुई मधनिषेध थाना बोधवन तालाब लाया गया है।जप्त गाड़ी में इम्पोरियम ब्लू के 750×12 बोतल,375×72 बोतल,
रायल स्टेग के 750×12 बोतल,375×70 बोतल,180×47 बोतल,आफ्टर डार्क के 24 बोतल और किंगफिशर वियर के 500×8 बोतल अबैध विदेशी शराब बरामद किया गया है।
इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह झारखंड से सूमो गोल्ड गाड़ी से अबैध विदेशी शराब की खेप जा रही है।त्वरित कार्यवाही करते हुए एएसआई मधुसूदन यादव एवं अन्य सहयोगियों को सूचित कर टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी को जप्त कर लिया गया,जिसमें से 245 बोतल अबैध विदेशी शराब बरामद हुआ है।गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।चालक का नाम सुमित कुमार पिता उदय चौधरी जो हवेली खड़गपुर मुंगेर का रहने वाला है।यह अबैध विदेशी शराब गिरिडीह से हवेली खड़गपुर मुंगेर ले जा रहा था।मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related posts

धनरुआ की सभी पंचायतों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड 367 लोगों की जांच

admin

इंद्रधनुष टीकाकरण की हुई शुरुआत

ETV NEWS 24

घर बैठे ऑन-लाइन होगी जेल में बंदियों से मुलाकाती

admin

Leave a Comment