ETV News 24
Other

#फैशनआइकॉन_नीतीश_चंद्रा

बिहार के पूर्णिया के मूल निवासी बिहार के फैशन आईकॉन नीतीश चंद्रा अपने शो मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के पांचवे संस्करण के साथ पुनः एक बार चर्चा में है.रवि किशन सहित कई सितारों के लिए कॉस्टयूम डिजाइन करने वाले नीतीश चंद्रा मुंबई में फिल्म और फैशन जगत में निरंतर सक्रिय हैं। फैशन डिज़ाइनर नीतीश चंद्रा दो बार स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पॉवेल नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। नीतीश फैशन डिज़ाइनर सह रैंप कोरियोग्राफर हैं। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों भी सम्मानित हो चुके हैं। चंद्रा खादीओलोजी डिजाइनर लेबल के माध्यम से सिल्क, जूट, खादी और लीनेन पर काम करने के लिए कई अवार्ड पा चुके हैं। पूरे भारत में फैशन शो और ब्यूटी पीजेंट में बतौर शो डायरेक्टर मॉडल्स को ट्रेन/ग्रूमिंग करते हैं। चंद्रा फैशन शो और इवेंट्स से बिहार की पोजीटीवी ब्रांडिंग पर 2007 से काम कर रहे हैं। करियर की बुलंदियों पर बिहार को अपनी कर्मस्थली बनाने वाले बिहार के फैशन डिजाइनर नीतीश ने जूट और खादी को लेकर भी अपना खुद का एक ब्रांड तैयार किया है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बिहार का नाम रौशन करने वाले नीतीश चंद्रा बिहार की छुपी हुई प्रतिभाओं को फैशन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी जाने जाते हैं।

Related posts

नाले में टूटकर गिरा सलैब निकालकर नाले की सफाई के बाद सलैब जनसहयोग से नाले पर डाला गया- सुरेंद्र

admin

समस्तीपुर में लगातार सरकारी सुविधा नदारत, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सोरमार पैक्स अध्यक्ष ने अपने निजी कोष से पंचायतों में 200 घरों को राशन दिया

admin

आगामी 16फरवरी के होनेवाली कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर राजद में काफी उत्साह

admin

Leave a Comment