चलती ट्रेन से गिरने के कारण 35 वर्षीय युवक की मौत
मझौलिया संवाददाता
बीती रात किसी अज्ञात ट्रैन से एक 35 वर्सिये युवक अज्ञात ट्रैन से गिरने से हुई मौत । सूचना पाकर बेतिया जीआर पी के जामदार सतेंद्र कुमार पांडेय व विजय कुमार साह ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया एम जे के हॉस्पिटल भेज दिया । जामदार सतेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात्रि किसी अज्ञात ट्रैन से गिर जाने से अधिक रक्त स्राव होने से युवक की मौत हो गई । यह घटना रेलवे ट्रैक के पिलर संख्या 199/1तथा 199/0 के बीच मझौलिया स्टेशन के पूर्वी गुमटी के करीब 1 हजार मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है । इस अज्ञात युवक का उम्र लगभग 35 वर्ष का है तथा धारीदार मटमैला रंग का फूल शर्ट तथा बोल बम कलर का हाफ पैंट पहना हुआ था । जामदार पांडेय ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटा बेतिया जी आर पी में रखा जाएगा शिनाख्त के लिये ।