ETV News 24
Other

चलती ट्रेन से गिरने के कारण 35 वर्षीय युवक की मौत

चलती ट्रेन से गिरने के कारण 35 वर्षीय युवक की मौत

मझौलिया संवाददाता

बीती रात किसी अज्ञात ट्रैन से एक 35 वर्सिये युवक अज्ञात ट्रैन से गिरने से हुई मौत । सूचना पाकर बेतिया जीआर पी के जामदार सतेंद्र कुमार पांडेय व विजय कुमार साह ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया एम जे के हॉस्पिटल भेज दिया । जामदार सतेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात्रि किसी अज्ञात ट्रैन से गिर जाने से अधिक रक्त स्राव होने से युवक की मौत हो गई । यह घटना रेलवे ट्रैक के पिलर संख्या 199/1तथा 199/0 के बीच मझौलिया स्टेशन के पूर्वी गुमटी के करीब 1 हजार मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है । इस अज्ञात युवक का उम्र लगभग 35 वर्ष का है तथा धारीदार मटमैला रंग का फूल शर्ट तथा बोल बम कलर का हाफ पैंट पहना हुआ था । जामदार पांडेय ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटा बेतिया जी आर पी में रखा जाएगा शिनाख्त के लिये ।

Related posts

“समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली @# Etv News 24”

admin

चंदन साहनी हत्याकांड के खिलाफ भाकपा माले ने खानपुर थाने का किया घेराव,हजारों आंदोलनकारी के साथ मृतक के परिजन न्याय मंगा

admin

रामपुर नरेश से  71 लीटर शराब बरामद

ETV NEWS 24

Leave a Comment