रफ्तार ने बरपाया कहर, आमने-सामने की भिड़ंत में 5 की घटनास्थल पर ही मौत, तीन की स्थिति नाजुक

मझौलिया/बेतिया//बिहार
मझौलिया के बेतिया मोतिहारी NH727 में
टेंपू और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत में 5 की मौत तीन हालत नाजुक स्थिति में है । शनिवार के संध्या टैंपू और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में 5 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतकों में दो पुरुष दो महिला तथा एक बच्चा है। वही तीन घायल लोगों को सदर अस्पताल बेतिया भेजा गया है । जहां एक की मौत होने की खबर है। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को सदर अस्पताल बेतिया भेजा गया। वही मृतकों के शव कब्जे में ले लिया गया है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो तेज गति से बेतिया की तरफ से आ रही थी उसने टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी जिससे टैंपू में सवार चालक सहित लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई टैंपू अरे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।