ETV News 24
Other

गया ओटीए को ट्रांसफर नहीं करने को केंद्र सरकार व बिहार सरकार से कांग्रेसजनों ने अपील की है

गया/ ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिट्ठू एवम् समिति से जुड़े दर्जनों साथी दिल्ली पहुंच गए है , पहले जंतर मंतर पर धरना देने फिर साउथ ब्लॉक जाकर केंद्रीय रक्षा मंत्री को ज्ञापन देगे ।गया/कांग्रेश पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने बिहार के गया से दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किसी भी कीमत में गया कोटी है नहीं बंद करने का आह्वान कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर गया ऑफिसर ट ट्रैनिंग सेंटर को ट्रांसफर नहीं करने की बिहार सरकार व केंद्र सरकार से अपील की है।
और कहा है कि देश का तीसरा और बिहार का पहला ऑफिसर ट्रेनिंग गया का आन बान शान और प्राण है जो गया विश्व के मानचित्र स्थल पर अपना स्थान रखता है उसी को लेकर हम लोग अभी गया से कांग्रेसजनों दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठे हैं और रक्षा मंत्रालय को ज्ञापन देंगे देश का तीसरा और बिहार का पहला ओटीए गया को किसी कीमत में बंद नहीं होने देंगे।

Related posts

फेकन राम चन्द्रवंशी के आत्मा की शांति हेतु केंडिल मार्च निकाला गया जे पी चन्द्रवंशी के संयोग से

admin

नरकटियागंज बिना लाइसेंस के हो रहे हैं आर्केस्ट्रा का संचालन

ETV NEWS 24

फीस में बढ़ोतरी, शिक्षा के निजीकरण व बेरोजगारी के विरोध में किया गया प्रेस वार्ता

ETV NEWS 24

Leave a Comment