ETV News 24
Other

सभापति गरिमा देवी ने लोगो के शिकायत पर की योजना की जाँच

सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा इलमराम चौक, वार्ड संख्या 17 स्थित स्टाम्प ड्यूटी मद की 10.69 लाख रुपये की योजना जो कि इलम चौक के पास पुल से लेकर राजू गुप्ता के घर तक पीसीसी सड़क चौड़ीकरण एवं इलमराम चौक से विक्की गुप्ता के घर तक आरसीसी नाला का निर्माण संवेदक अभिषेक कुमार गुप्ता द्वारा कराई जा रही है, स्थानीय लोगों एवं पार्षद अरुण कुमार की शिकायत पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि नाले के निर्माण के बाद भी नाले का पानी सड़क पर आ रहा है। सभापति द्वारा घारी प्रभारी तबरेज आलम को नाले की त्वरित सफाई कराने का निर्देश दिया गया। सभापति द्वारा संवेदक को निर्माणाधीन नाले का बाकी का हिस्सा एवं सड़क का जल्द से जल्द निर्माण करने का आदेश दिया गया ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। साथ ही सभापति ने डोर टू डोर कचरा उठाव में सहयोग के लिए आम जनता से अपील भी की।

Related posts

कंटेनमेंट जोन सासाराम, मुरादाबाद,कोचस व राजपुर को छोड़कर शर्तो पर दुकाने खुली

admin

क्रीड़ाभारती प्रतियोगिता के टापर विद्यार्थियों को आज किया जाएगा सम्मानित

admin

एक ही रात में एक ही वार्ड में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना

ETV NEWS 24

Leave a Comment