नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर, छावनी का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। हॉस्पिटल का दावा है कि यह चम्पारण का पहला हॉस्पिटल होगा जो आधुनिक मशीन एवं सुविधाओं से सुसज्जित है तथा जो असहाय एवं गरीबों का काफी कम कीमत में इलाज करेगा। जिसमे ओपीडी, मैटरनिटी, आपरेशन, मेडिसिन इत्यादि की व्यवस्था रखी जाएगी और सेन्टर पर वरिष्ठ डाँक्टरो कि देखरेख में इलाज़ किया जाएगा। डॉक्टर का फीस मात्र 100रूपया रखा गया है। आयुष्मान हेल्थ केयर के डायरेक्टर ने बताया कि यहाँ कुछ महीनों में ट्रामा और इमरजेंसी भी उपल्ब्ध होगा और आगें अन्य सुविधाएं भी चालु किया जाएगा। सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना को भी इससे जोड़ा जाएगा। और चम्पारण की आम जनता को भी इस कम दर के इलाज का लाभ मिलेगा।
previous post