ETV News 24
Other

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मृत्यु

जहानाबाद से आसिफ निशात की रिपोर्ट

जहानाबाद :- काको थाना क्षेत्र के एन एच 110 पर बीती रात किसी अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल काको बाजार निवासी प्रमोद उर्फ़ गुड्डू कुमार की इलाज के दौरान पी एम सी एच में मृत्यु गई।जैसे ही मृत्यु की सूचना पैतृक गाँव पहुंची तो परिजन चीत्कार उठे।मुहल्ले वासी भी इस घटना पर मर्माहत थे।ज्ञात हो कि रविवार की रात नदियाँवा स्थित डाक स्थान के समीप अचेतावस्था में पड़े युवक को  स्थानीय पुलिस गश्ती दल ने चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करा परिजनों को सूचना दी थी। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत विशेष चिकित्सा हेतु पी एम सी एच भेज दिया गया था जहाँ इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।कहा जाता है कि अज्ञात वाहन के धक्के से घायल होने के उपरांत अत्यधिक रक्तस्राव युवक की मृत्यु का कारण बनी।वंही परिजन सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा रहे हैं ।

Related posts

एबीवीपी प्रदेश कार्य समिति सौरव शर्मा द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य को छात्र हित में ज्ञापन सौंपा गया

admin

खनन क्षेत्र में हुई छापेमारी ,सौ ट्रक गिट्टी जप्त,अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही भाग खड़े हुए कारोबारी

ETV NEWS 24

चौकीदारों को सात महीने से नहीं मिल रहा वेतन ,होली रहेगा फीका

admin

Leave a Comment