रिपोर्ट – बिप्लव कुमार
गया/बिहार
गया/ डुमरिया प्रखण्ड के काचर पंचायत अंतर्गत खरदाग गांव से नक्सली समर्थक विजय यादव और जनेश्वर यादव को डुमरिया पुलिस और कोबरा 205 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 153 के सयुंक करवाई में गिरफ्तार किया गया है। यह डुमरिया कांड संख्या 7/19 में पूर्व एमलसी अनुज कुमार सिंह का पैतृक घर बोदी बीघा का डाइनामाइट से उड़ाने में संलिप्त था। वहीं थाना प्रभारी विद्या प्रसाद यादव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।