ETV News 24
Other

पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के डाइनामाइट से घर उड़ाने बाला दो नक्सली डुमरिया थाना के पुलिस ने किया गिरफ्तार


रिपोर्ट – बिप्लव कुमार
गया/बिहार

गया/ डुमरिया प्रखण्ड के काचर पंचायत अंतर्गत खरदाग गांव से नक्सली समर्थक विजय यादव और जनेश्वर यादव को डुमरिया पुलिस और कोबरा 205 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 153 के सयुंक करवाई में गिरफ्तार किया गया है। यह डुमरिया कांड संख्या 7/19 में पूर्व एमलसी अनुज कुमार सिंह का पैतृक घर बोदी बीघा का डाइनामाइट से उड़ाने में संलिप्त था। वहीं थाना प्रभारी विद्या प्रसाद यादव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Related posts

ऑनलाइन व्यवसाय के लिए प्रदान की गई अनुमति को रद्द करें सरकार: विनोद तोदी

admin

ट्रेन में सवार होने के दौरान बदमाश ने एक महिला यात्री से पर्स छीन अपने दोस्‍त को दिया, आरोपित गिरफ्तार

admin

किसान महासंघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

ETV NEWS 24

Leave a Comment