ETV News 24
Other

सिवान में संदेहास्पद स्थिति में एक युवती का शव बरामद


सिवान से सचिन की रिपोर्ट

सिवान हुसैनगंज थाना से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही हैं जहां थाना क्षेत्र के माहपुर खरौली गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक युवती का शव बरामद किया गया हैं। युवती का शव उसके घर के पीछे से बरामद किया गया हैं। घटना के बारे में बताया जाता हैं कि मृत युवती पचरुखी थाना क्षेत्र के सुपौली गांव की निवासी हैं और परीक्षा देने के लिए अपने मामा के घर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर खरौली गांव आयी थी। शुक्रवार की रात सभी सोने चले गए सुबह युवती अपने कमरे में गायब मिली और उसका शव घर के पीछे से मिला। ऐसी आशंका जताई जा रही है युवती का दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि युवती की हत्या कैसे हुई।

Related posts

एमआरएफ टायर एक शोरूम का शटर तोड़ चोरों ने लूटा 5 लाख रुपये का समान

admin

सरकार आपके द्वार

admin

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी

admin

Leave a Comment