रोहतास/बिहार
डेहरी के तार बांग्ला चौक पर अहले सुबह दो ओवर लोड बालू लदे ट्रकों में भिड़ंत हो गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।लोग बाल-बाल बच गए ।ट्रक अनियंत्रित होकर किराना दुकान में घुस गयी।उस समय दुकान बंद थी ।सुबह का समय था ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग आवाज सुन जग गए। स्थिति यह है कि तार बांग्ला चौक पर आए दिन दूर्घटनाएं हो रही हैं। फिर भी प्रशासन कान में तेल डाल कर सो गई है ।सड़क तो बना लेकिन चौराहा पर किसी प्रकार का लाइट नहीं दिया गया ।न हीं मोड़ पर ट्रैफिक की व्यवस्था हो पाई। अभी कुछ दिन पहले भी वहां वाहनों में टक्कर हुई है। 1 सप्ताह भी नहीं बीता और यह दूसरी घटना है। तीखा मोड़ होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है ।थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रकों को जप्त कर लिया गया है। और चालको पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।