ETV News 24
Other

भीमराव अंबेडकर की 63 मी पुण्यतिथि मनाया गया

मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र के शहरु बजार समुदाय भवन में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेदकर की 63 वीं पुण्यतिथि मनाया गया। बाबासाहेब के नाम से विख्यात डा भीमपुरा अम्बेदकर के जीवन से प्रेरणा लेने एवं उनके द्वारा बनाए गए संविधान के अनुरूप चलने की बात कही गई।तथा धनरूआ में समाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने धनरूआ प्रखंड बिकास पदाधिकारी को पत्र सौंपा प्रखंड कार्यालय के अंदर बाबा साहेब के प्रतिमा बनाने के लिए अनुरोध किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से धनरुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार,बाल बिकास पदाधिकारी कुमारी ज्योती, धनरुआ पंचायत मुखिया संगीता देवी, यूवा जदयू धनरुआ प्रखंड अध्यक्ष पिंकु कुमार, जदयू नेता अशोक रजक, कुमार गौरव, पप्पू कुमार चंन्द्रवशी,लोजपा नेता सुनिल पासवान,लोजपा पार्टी के धनरुआ प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान, विवेक प्रकाश, पंकज पासवान,प्रेमा देवी, कुसुम देवी, गुंजन पासवान, राजीव पासवान, एवं धनरुआ प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीण वासी मौजूद रहे।

Related posts

ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में सुभाषचंद्र बोस की जयंती अयोजित की गई।

admin

“यूपी व एमपी के गरीब परिवारों की लॉक डाउन ने कमर ही तोड़कर रख दी है#@ Etv News 24”

admin

मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन ने शहर के विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था

admin

Leave a Comment