ETV News 24
Other

प्रखंड में अगल अगल जगह ठनका गिरने से एक की मौत,दो सगी बहने झुलसी

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर– थाना क्षेत्र के बसडिहाँ पंचायत के अमवलिया गांव के बधार स्थित करगहर राजबहा नहर पुल के समीप शनिवार को ठनका गिरने से एक किसान बुरी तरह झुलस गया ।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि अमवलिया निवासी 50 वर्षीय रामायण साह पिता स्व०विंदेश्वर साह लगभग ग्यारह बजे के समय अपने खेत घूमने गए।इस बीच आकाश में बादलों की तेज गर्जना और बारिश होने शुरू होगी। जिस वर्षा से बचने के लिए गांव की ओर दौड़ने लगा।अभी वह नहर पुल पर चढ़ा था कि ठनका की चपेट में आ गया।कुछ दुरी पर स्थित राइस मिल के मजदूरों ने उसे जमीन पर गिरते देख कर उसकी ओर दौड़े। जहां ठनका से उसके कपड़े व पूरा शरीर जल गया था।मजदूरों व ग्रामीणों ने उस घायल किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया । जहां डॉक्टरों ने घायल किसान को देखकर मृत घोषित कर दिया ।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।वहीं सेमरी पंचायत के स्थानीय गांव में ठनका गिरने से दो सगी बहने झुलस गई।झुलसी दोनों बहनें को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सेमरी निवासी मोहम्मद हुसैन की दो बेटियां चांदनी खातुन और सब्बु खातुन दोनों घर में बैठकर टीवी देख रही थी।इस बीच मौसम खबर होने के कारण से छत के उपर लगे डीटीएच पर ठनका गिर गया।जिससे वे दोनों बहने झुलस के मूर्छित हो गई।जिसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों को प्राथमिक स्वस्थ्य के लाया।जहाँ के डाक्टरों उपचार करने बाद बताया कि दोनों झुलसी बहने खतरे से बाहर है।

Related posts

पप्पू यादव ने बलात्कारियों को मौत की सजा दिए जाने की मांग की

ETV NEWS 24

नाबालिग के अपहरण मामले में रसोईया और प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज

ETV NEWS 24

निर्मली के मझारी में कोशी कल्प महायज्ञ को लेकर निकाला कलश यात्रा

admin

Leave a Comment