ETV News 24
Other

रामपुर नरेश से  71 लीटर शराब बरामद

रामपुर नरेश से  71 लीटर शराब बरामद

करगहर / रोहतास /बिहार

थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव से सोमवार को करगहर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर विशेष छापामारी कर 71 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर रामपुर नरेश गांव के छोटन चौधरी , बुटन चौधरी और वितन चौधरी के घर छापेमारी की गई  रॉयल किंग 750 एमएल के 6 पेटी,375 एमएल के एक पेटी और 180 एमएल के एक पेटी बरामद किया गया। जो कुल शराब 71 लीटर शराब है।छापेमारी के दौरान उक्त तीनों धंधेबाज भागने में सफल हो गए । जप्त शराब की कीमत पचपन हजार रुपए आंकी जा रही है वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Related posts

समस्तीपुर में लॉक डाउन से पीड़ितों गरीब- मजदूरों के बीच मानवाधिकार सदस्यों ने मानवता दिखाया और भोजन का वितरण किया।

admin

कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन के वजह से गरीब असहाय सांसद माँ मेनका संजय सिंह द्वारा निराश्रित लोगों को किया गया राशन वितरण

admin

विद्यार्थियों की विदाई पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

admin

Leave a Comment