रामपुर नरेश से 71 लीटर शराब बरामद
करगहर / रोहतास /बिहार
थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव से सोमवार को करगहर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर विशेष छापामारी कर 71 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर रामपुर नरेश गांव के छोटन चौधरी , बुटन चौधरी और वितन चौधरी के घर छापेमारी की गई रॉयल किंग 750 एमएल के 6 पेटी,375 एमएल के एक पेटी और 180 एमएल के एक पेटी बरामद किया गया। जो कुल शराब 71 लीटर शराब है।छापेमारी के दौरान उक्त तीनों धंधेबाज भागने में सफल हो गए । जप्त शराब की कीमत पचपन हजार रुपए आंकी जा रही है वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।