ETV News 24
Other

उम्र क़ैद या फांसी की सज़ा महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के  लिए उपयुक्त समाधान नहीं -मुज़म्मिल

जहानाबाद से आसिफ निशात “सोनू

जहानाबाद :- देश मे दिन प्रति दिन रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है हाल में तेलंगाना की एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे ज़िंदा जला दिया गया।ऐसी घटनाएं मन को विचलित कर देती हैं।इन घटनाओं को देख कर एक ही ख्याल आता है कि इनमें महिलाओं का तो कोई दोष नहीं ना ही उनके कपड़े का, हां पर समाज की टिपणी एवं निंदा इन मुद्दों पर ज़रूर सुनने को मिल जाती है। बजाय टिपणी एवं निंदा करने के बलात्कार को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है उक्त बातें रासपा(से•)के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुज़म्मिल इमाम ने इ टीवी संवाददाता से बात करते हुए कही साथ ही उन्होंने कहा के अगर समस्या की जड़ में जा के देखा जाये तो सबसे बड़ा कारण भारतीय पुरुष की यौन हताशा है जिसे कड़ाई से नियंत्रित किया जाना चाहिए।भारत का इतिहास भी देश के पुरुष प्रमुख देश होने की गवाही देता है।यहाँ की ऐतिहासिक गाथाये भी  हमारी सोच को पितृसत्तात्मक मूल्य की ओर ले जाती  है।और इस ताना बाना को तोड़ने के लिए हमें पितृसत्तात्मक मूल्य प्रणाली को ख़त्म करना चाहिए और नए रूप से एक प्रणाली का पुनर्गठन करना चाहिए जिसमे दोनों लिंगों को बराबर का दर्जा मिलता हो और जो एक महिला को पुरुष के साथ खड़ा होने के लिए सक्षम मानता हो।आज के टेलीविजन में प्रचार देखिये तो वहां भी महिलाओं सिर्फ ऑब्जेक्टिफाय किया जाता है, चाहे वो कोई परफ्यूम का ऐड हो या कोई ड्रिंक का सबमे वही है। आज ज़रूरत है कि हम इस समाज को ये भी बतलाये की महिला केवल पुरुष की लालसा या गृहिणी और बाल उत्पादन मशीन  नहीं  बल्कि उससे भी ऊपर बहुत  कुछ है।उसे सम्मान के साथ इस समाज में एक आम पुरुष  की तरह सभी मानवीय कार्यों को पूरा करने का अधिकार दे और उसे अपने जैविक कार्यों को अन्जाम देने सहित पुरुष के समान अधिकारों का भी आनंद लेने दे।

Related posts

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये चलाया गया जागरूकता अभियान

admin

उपायुक्त ने प्रभात फेरी में भाग लेेने वाले बच्चों के बीच वितरित की झंडा व मिठाई ….

admin

लूट के मामले में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

admin

Leave a Comment