ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में तैयारी शुरू ,बलदेव उच्च बिद्यालय मे होगा कार्यक्रम


रोहतास /Bihar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित जल जीवन हरियाली यात्रा की तैयारी जिले में शुरू हो गई है। सीएम के 17 या 18 दिसंबर मुख्यमंत्री अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में यहां आएंगे ।बलदेव उच्च बिद्यालय सीएम के कार्यक्रम स्थल के रूप में चयनित किया गया है ।यहीं पर सीएम का जल- जीवन- हरियाली को ले जागरूकता सम्मेलन आयोजित होगा सीन जागरूकता सम्मेलन के साथ-साथ विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। नल जल योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,वृद्धजन पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। पूरी कोशिश है किसी योजना के क्रम में कमी न रह जाय । ज्ञात हो कि गत मंगलवार से बगहा से जल जीवन हरियाली योजना के प्रथम चरण से शुरुआत की है ।दूसरे चरण में रोहतास की यात्रा प्रस्तावित है।कार्यक्रम के स्थल बलदेव उच्च विद्यालय के पास युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया।

Related posts

सबर लोगों का बनाया गया आधार कार्ड

admin

कार व बाइक की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल

ETV NEWS 24

लॉक डाउन का दुसरा पक्ष: प्रदूषण कम होने से तापमान नियंत्रित

admin

Leave a Comment