ETV News 24
Other

विद्युत अधिकारी पर रसोईया को जहर देकर मारने का आरोप

डेहरी/रोहतास

डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर ग्रिड में एक विद्युत अधिकारी के घर खाना बनाने गए रसोईया की मौत के विरोध में परिजनों ने शव को मथुरापुर पावर गेट के समीप मुख्य पथ पर रख डेहरी-राजपुर पथ जाम कर दिया। विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध लोगों ने जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर सडक जाम हटवाया। इधर विद्युत विभाग के अधिकारी अपने बचाव में परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बातें कह रहे हैं। मामले को रफा-दफा करने का प्रयास भी कर रहे हैं।
बताया जाता है कि मथुरापुर बाल के निवासी 26 वर्षीय कुंदन पासवान कई माह से मथुरापुर ग्रिड परिसर में विद्युत अधिकारियों का खाना बनाने का काम करता था। पत्नी शांति देवी का आरोप है कि उनके पति के कई माह की बकाया राशि अधिकारी नहीं दे रहे थे। मांगने पर झल्ला कर भगा देते थे। शुक्रवार की शाम वह विधुत विभाग अधिकारी के यहां खाना बनाने गए थे, जहां उल्टी दस्त होने लगा तो अधिकारियों ने उन्हें अचेतावस्था में बाहर निकाल फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है, कि मृत्यु का कारण जहरीला पदार्थ खाने से हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। शव का पोस्टमार्टम हो जैसे आया कि परिजनों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएगा, उसी के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

डिजिटल पेपर लेश लाॅटरी 0 TO 9 से सैकड़ों खाक और दर्जनों की वारे न्यारा का खेल

ETV NEWS 24

“निर्भया कांड में चारों दोषियों को तिहार जेल मे 5: 30 पर दी गयी फाँसी#@Etv News 24”

admin

आर्थिक बदहाली से उबर नहीं पा रहे रोहतास जिला के किसान

admin

Leave a Comment