ETV News 24
Other

फीस में बढ़ोतरी, शिक्षा के निजीकरण व बेरोजगारी के विरोध में किया गया प्रेस वार्ता

आरा/बिहार

वीर कुंवर सिंह विवि में फीस में बढ़ोतरी, शिक्षा के निजीकरण व बेरोजगारी के विरोध में छात्र अधिकार रैली, संसद घेराव सह दिल्ली चलो अभियान को लेकर एनएसयूआई के द्वारा प्रेस वार्ता किया गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार के एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वान पर आगामी 10 दिसंबर को संसद भवन का घेराव करने का जो निर्णय किया गया है. उस घेराव में बिहार के प्रत्येक जिले से लगभग 50 से 60 छात्र भाग लेंगे. उसी को लेकर यह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है. आज जिस तरह से विवि में फीस वृद्धि किया जा रहा है और शिक्षा का निजीकरण करने का जो प्रयास चल रहा है. साथ ही बड़े पैमाने पर शिक्षित नौवजवनों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उससे मध्यमवर्गीय परिवार व गरीब परिवार के लड़को में जन आक्रोश है. उन्हीं लोगों के भवनाओं को लेकर यह संसद घेराव करने का निर्णय लिया गया है. प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत ओझा , विवि संयोजक डॉ नवीन शंकर पाठक, भोजपुर जिलाध्यक्ष एनएसयूआई मनीष सिंह दुलडुल, अजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुनमुन, दीपक यादव, रितेश कुमार, रंजन, कुंदन, गिरीश राय सहित अन्य छात्र मौजूद थे।

Related posts

ED books Jet Airways’ Naresh Goyal, his wife in alleged money laundering case

admin

डंपर से कुचलकर महिला की मौत रोहतास

ETV NEWS 24

तार बंगला मोड़ पर माक्स बांटते एनसीसी के कैडेट छात्रा

admin

Leave a Comment