मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुजवालपुर में स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र प्रभात कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दुकान से घर जाने के क्रम में बाइक सवार अपरधियों ने गोली मार दी है जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के सजावलपुर चौक पर गुरुवार की देर शाम अपनी अलंकार ज्वेलरी नामक दुकान बंद कर घर लौट रहा था इसी क्रम में सुजावलपुर चौक के समीप ही अज्ञात अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी,इस घटना में व्यवसायी प्रभात कुमार की मौके पर मौत हो गयी।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है,स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश दिख रहा है,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गई है,हालांकि इस पूरे मामले में आधिकारिक बयान नही मिल पाई है।