रोहतास /बिहार
सासाराम के एसपी जैन कॉलेज समेत जिले के तीन अंगिभुत एवं महाविद्यालय को पीजी कॉलेज घोषित किया गया है। अब जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय में एक-एक कॉलेज पीजी कॉलेज कहा जायेगा जिसमें सासाराम के एसपी जैन कॉलेज, डेहरी ऑन सोन का जवाहरलाल नेहरू कॉलेज ,एवं बिक्रमगंज के अजब्नीत सिंह कॉलेज शामिल है। विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना में पीजी कॉलेज की मान्यता दी गई। एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरचरण सिंह ने बताया कि उनके महाविद्यालय में 9 विषयों स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है। इन विषयों में हिंदी,अंग्रेजी, और राजनीति शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास,गणित, रसायन विज्ञान, वनस्पति शास्त्र शामिल है।
previous post