ETV News 24
Other

अकोढी गोला मे दरवाजे पर खडी स्कोर्पियो उडाया

रोहतास /बिहार
दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट गाव से रात मे चोर दरवाजे पर खडी स्कोर्पीयो की चोरि कर ले भागे अपराधी।स्कोर्पीयो रोहतास थाना क्षेत्र के नावाडीह गावँ के रहने वाले बहादुर सिंह के दामाद औरंगाबाद के श्याम सुंदर सिंह की थी ससुराल आये थे उनकी थी ।चोर के आने की भनक घर मालिक बहादुर सिंह को लग गई ।लेकिन चोर बाहर से दरवाजा बन्द कर दिये थे ।थानाध्यक्ष तिल्ला उराव ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।

Related posts

तेज रफ्तार टैंकर ने महिला को रौंदा

admin

अवैध क्रसर को पुलिस ने किया ध्वस्त

admin

सड़क किनारे खेल रहे मासूम की मौत ,चालक गिरफ्तार

ETV NEWS 24

Leave a Comment