करगहर/सासाराम/बिहार:-बाजार में आने वाले लोगों को शौचालय की कमी अखर रही है। वजह स्वच्छता अभियान को लेकर घर-घर में शौचालय बनवाने की मुहिम जोर शोर से चली और कुछ हद तक पूर्ण रूप से सफल भी रही। लेकिन स्थानीय बाजार में शौचालय नही होने के लेकर इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। करगहर बाजार में हर रोज दूर-दराज के गांवों का आना जाना होता है लेकिन मुख्य बाजार में एक भी शौचालय नहीं बनवाया गया है। सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोगों को बधार में खुले में शौच करना मजबूरी है। महिलाओं को होती है परेशानी बाजार में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों व महिला ग्राहकों को होती है। महिलाओं को यदि महसूस होती है तो उन्हें काफी दूरी तय करने के बाद बाजार से बाहर जाना पड़ता है।या किसी परिचित के घर जाना पड़ता है। जबकि क्षेत्र का महत्वपूर्ण बाजार होने के कारण इस बाजार में प्रत्येक दिन क्षेत्रीय महिलाओं की काफी भीड़ लगी रहती है।