करगहर/सासाराम/बिहार
करगहर –प्रखंड के बीसो पैक्स के चुनाव हेतु नामांकन का परचा दाखिल करने के बाद स्कूटनी के दौरान छ: अभियर्थियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया जबकि बुधवार को नाम वापसी के दौरान बाइस अभियार्थिओ ने अपना नाम वापस ले लिया। इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो० असलम ने बताया की रामपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अभियार्थी रंजन कुमार, सदस्य कान्ति देवी ,तूफानी चौधरी, भोखरी पंचायत में धर्मदेव पासवान, रीवा पंचायत में रामानंद तिवारी ,सेमरी पंचायत से इलियास राईन का नामांकन पत्र सहित छ: अभियार्थिओ के द्वारा सही सूचना नहीं देने के वजह से रद्द कर दिया गया।वहीं करगहर पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामशंकर सिंह, समरडीहा पंचायत के अनंत कुमार चौबे ,प्रकाश राय, डुमरा पंचायत से सुनीता देवी, संजय सिंह ,सेमरी पंचायत से पुष्प देवी ,रूपैठा पंचायत से जूही कुमारी ,प्रभावती देवी, बसडीहाँ पंचायत से दुर्गावती देवी ,बडहरी पंचायत से अरुण कुमार सिंह, बकसड़ा पंचायत से चन्दन कुमार ,बभनी पंचायत से लालती देवी ,उर्मिला देवी ,ठोरसन पंचायत से पवन सिंह ,रिंकी सिंह, रीवा पंचायत से बलदेव सिंह ,लवकुश राय तथा राजेश कुमार सिंह ने अपना नाम वापस लिया।वही सदस्य पद के लिए रीवा पंचायत से रंग बहादुर सिंह बभनी पंचायत से चन्द्रशेखर भारती ,ठोरसन पंचायत से शकुंतला देवी ,करगहर पंचायत से माया देवी ने अपना नाम वापस लिया निर्वाची पदाधिकारी ने बताया की बीस पैक्सो में बैयासी अभियर्थिओ ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमे बासठ अभियार्थी चुनाव मैदान में है। जबकि सदस्य पद के लिए तीस सौ बाईस अभियार्थीओं नामांकन पत्र दाखिल किये। जिनमे तीन सौ अठारह अभियार्थी मैदान में है।
next post