ETV News 24
Other

तेज रफ्तार से आ रही बाईक ने मारी टक्कर,साईकिल सवार की हालत गम्भीर

त्रिवेणीगंज /सुपौल/बिहार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया नहर के समीप की है।
बताया जा रहा है की दोनों बाईक सवार युवक कडहरवा की और से त्रिवेणीगंज आ रहा था।
वहीं साईकिल सवार वृद्ध त्रिवेणीगंज से घर कुमयाही की और जा रहा था।
तेज रफ्तार से आ रही बाईक ने साईकिल में टक्कर मार दी।
साईकिल सवार वृद्ध गम्भीर रुप से घायल हो गया।
तीनों घायल व्यक्ति को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में एम्बुलेंस के द्वारा लाया गया।
साईकिल सवार वृद्ध कमल मंडल,उम्र करीब 50 वर्ष जो अररिया कुमयाही वार्ड नं0 14,का रहनेवाला बताया जा रहा है।
वृद्ध कमल मंडल, का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया।
वहीं बाईक सवार दोनों युवक 1, मो0 जाहिद,2,मो0 जफरुल गड़हा रहमानपुर मदरसा समीप मधेपुरा जिला का रहनेवाला बताया जा रहा है।
दोनों युवक का ईलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस जाँच में जुट गई है।

Related posts

सासाराम पहुंचने पर बाल वैज्ञानिकों का हुआ स्वागत

ETV NEWS 24

दरभंगा स्नातक एमएलसी चुनाव में युवाओं की पसन्द बन के उभर रहे हैं रजनीकांत पाठक

ETV NEWS 24

सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment