ETV News 24
Other

करवर में रंगारंग बिरहा दुगोला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

करवर में रंगारंग बिरहा दुगोला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

करगहर/ रोहतास / बिहार

छठ पूजा के अवसर पर करवर गांव के झुरहीपुर शिव मंदिर के प्रागंण में शनिवार के रात्रि आर्दश नवयुवक संघ करवर के द्वारा रंगारंग बिरहा दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिस रंगारंग बिरहा दुगोला कार्यक्रम का उद्धघाटन बकसड़ा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुश्ताक अंसारी के कमलों द्वारा फीता काटकर विधवत उद्धघाटन किया गया।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि छठ पूजा आस्था का महापर्व है ।इस पर्व को मनाने के लिए बाहरी प्रदेशों व विदेशों से भी लोग अपने घर पर्व मनाने आते है।जो इस पर्व के महत्ता को दर्शाता है।साथ ही साथ कहा कि बिरहा गायन हमारे सनातन परंपरा का अभिन्न अंग रहा है.मगर हाल दिनों में नवोदित युवा कलाकारों द्वारा इस विरासत को आगे ले जाने में कम अभिरूचि दिखाना काफी चिंता का विषय है,इस मौके पर उन्होंने पंचायत वासियों कि सुख -समृद्धि एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए छठी माईया से कामना भी किये।कार्यक्रम में शामिल कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से ऐसी समां बाधीं कि उपस्थित जनमानस पूरी रात भक्ति के समंदर में गोते -लगाते रहे।आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत चर्चित बिरहा गायक विजय यादव द्वारा प्रस्तुत देवी-वंदना से हुई। इसके बाद उन्होंने तरह-तरह के गीतों के जरिए भक्ति का ऐसा माहौल बनाया कि लोग झुमने पर विवश हो गए।वहीं दुसरे कलाकार रबीना रंजन ने भी विभिन्न पौराणिक स्थलों से जुड़े आख्यानों को गीतों के माध्यम से प्रस्तुति कर लोगों की खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम में आये अतिथि को कमिटी के द्वारा अंग वस्त्र व फुल माला देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता -लेमुडा वार्ड सदस्य जितेन्द्र नारायण प्रजापति व मंच संचालन- डोमा राम ने किया।मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह, संजय गांधी शुकुला, कमिटी अध्यक्ष इद्रीस आलम ,सचिव – धर्मेंद्र कुमार, मोहन सिंह, कुंदन सिंह, कमला सिंह, संतोष सिंह, कमता सिंह राकेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

महादलित बस्तियों में मास्क व सैनेटाइजर का वितरण

admin

एक दर्जन लोगों को पागल सियार ने काट कर किया जख्मी

admin

सफाई कर्मी ही कोरोना वायरस के असली योधा है: किरण देवी

admin

Leave a Comment