ETV News 24
Other

इंद्रधनुष टीकाकरण की हुई शुरुआत


रोहतास/बिहार
सासाराम में मिशन इंद्रधनुष 2 टीकाकरण की शुरुआत हुई। जिले के 4 प्रखंडों में यह अभियान चलाया जा रहा है। डीएम पंकज दीक्षित मुरादाबाद काला के बढ़िया बाग में इस अभियान की शुरुआत की है ।उन्होंने कहा कि एक टीका 12 जानलेवा पर भारी पड़ेगा। अभियान चार चरणों में होगा। दूसरा 6 जनवरी को, तीसरा चरण 3 फरवरी को और चौथा चरण 2 मार्च को होगा। डीएम
पंकज दीक्षित ने कहा कि एएनएम और आशा प्रशिक्षित होती हैं। इस कारण लोगों को उनके सलाह से ही स्वास्थ्य संबंधी कार्य करना चाहिए ।लोगों का सहयोग अपेक्षित है। इससे डिप्थीरिया, खसरा आदि के लिए लाभ होता है ।जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका दिया जाता है। टीका गर्भवती महिलाओं के लिए भी आवश्यक है।

Related posts

सीएए एबं एनआरसी के खिलाफ राजद का एक दिवसिय धरना

admin

पटना से सटे नवदपुर में हुए गुड्डू शर्मा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है

admin

जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक हुई आयोजित

admin

Leave a Comment